प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में प्रश्न पूछकर लोग अपनी उलझनों को दूर करते हैं.
एक सत्संग में प्रेमानंद जी से एक भक्त ने पूछा कि कई बार मजबूरी में घर में कॉक्रोच और मच्छर मारने होते हैं. पेस्ट कंट्रोल करवाना क्या ये पाप है?
प्रेमानंद जी ने बताया कि हर जीव का अधिकार है कि वो जिए. हमें जीव की जहां तक हो सके रक्षा करनी चाहिए.
घर में कहीं कॉक्रोच दिखे तो बाहर फेंक दो. नहीं तो वहां कोई जड़ी-बूटी रखों ताकि वे उत्पन्न ही न हो.
वैसे उन्हें मारने के लिए अगर केमिकल न डालें. यह पाप है भोगना पड़ेगा. एक घेरे को तुमने अपना घर माना पर वहां पर तो जीव का भी जीने का अधिकार है.
प्रेमानंद जी महाराज ने ये भी कहा कि भगवान का घर है. हर जीव का यहां रहना उनका अधिकार है. कॉक्रोच घर में दिखे तो c.
फिर दिखाई दे तो फिर करें. किसी भी हमारा उद्देश्य जीव को मारना न हो.
एक हाथी में जितना जीवन होता है उतना ही चींटी में भी है. अनजाने में कोई पाप हो तो क्षमा मांगें पर जानबूझकर किसी भी तरह का पाप न करें.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.