घर में कॉक्रोच-मच्छर मारना पाप या पुण्य?

Padma Shree Shubham
Jul 23, 2024

उलझनों को दूर करते हैं

प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में प्रश्न पूछकर लोग अपनी उलझनों को दूर करते हैं.

मजबूरी

एक सत्संग में प्रेमानंद जी से एक भक्त ने पूछा कि कई बार मजबूरी में घर में कॉक्रोच और मच्छर मारने होते हैं. पेस्ट कंट्रोल करवाना क्या ये पाप है?

अधिकार

प्रेमानंद जी ने बताया कि हर जीव का अधिकार है कि वो जिए. हमें जीव की जहां तक हो सके रक्षा करनी चाहिए.

जड़ी-बूटी

घर में कहीं कॉक्रोच दिखे तो बाहर फेंक दो. नहीं तो वहां कोई जड़ी-बूटी रखों ताकि वे उत्पन्न ही न हो.

पाप है भोगना पड़ेगा

वैसे उन्हें मारने के लिए अगर केमिकल न डालें. यह पाप है भोगना पड़ेगा. एक घेरे को तुमने अपना घर माना पर वहां पर तो जीव का भी जीने का अधिकार है.

झाड़ू से बाहर

प्रेमानंद जी महाराज ने ये भी कहा कि भगवान का घर है. हर जीव का यहां रहना उनका अधिकार है. कॉक्रोच घर में दिखे तो c.

उद्देश्य

फिर दिखाई दे तो फिर करें. किसी भी हमारा उद्देश्य जीव को मारना न हो.

क्षमा

एक हाथी में जितना जीवन होता है उतना ही चींटी में भी है. अनजाने में कोई पाप हो तो क्षमा मांगें पर जानबूझकर किसी भी तरह का पाप न करें.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story