जिन घरों में इन तीन चीजों का वास, वहां लक्ष्मी कभी नहीं आतीं, चाणक्य नीति ने दी सीख

Pooja Singh
Jul 24, 2024

नीति शास्त्र

आचार्य चाणक्य ने अपने ग्रंथ नीति शास्त्र में कुछ ऐसे घरों का जिक्र किया है, जहां रहने वाले लोग हमेशा परेशान रहते हैं.

तरक्की में रुकावट

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन घरों में रहने वाले लोग कभी तरक्की नहीं करते. साथ ही मां लक्ष्मी भी ऐसे घर में वास नहीं करतीं.

मूर्खों का सम्मान

आचार्य चाणक्य कहते हैं जिस घर में मूर्खों को मान-सम्मान दिया जाता है, उस घर में मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करतीं.

नहीं रहते खुशहाल

आचार्य चाणक्य कहते हैं ऐसे घरों में रहने वाले लोग कभी खुशहाल नहीं रहते, इनके जीवन में हमेशा कोई न कोई संकट बना रहता है.

घर में कलह

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जिन घरों में कलह का माहौल रहता है, वहां कभी भी बरकत नहीं आती और कोई खुशहाल नहीं रहता.

लक्ष्मी बनाती हैं दूरी

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जिन घरों में हमेशा कलह होता है, उन घरों में कभी धन की देवी लक्ष्मी अपना निवास स्थान नहीं बनातीं.

नकारात्मकता हावी

कलह की वजह से घर में हमेशा नकारात्मकता हावी रहती है. सकारात्मकता घर से बाहर चली जाती है. धन की तंगी आने लगती है.

घर में गंदगी

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जिन घरों में साफ-सफाई नहीं रहती और हमेशा व्यवस्था बिगड़ी रहती है. वहां कभी खुशहाली नहीं रहती है.

दूर रहती हैं लक्ष्मी

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, ऐसे घरों से भी मां लक्ष्मी दूरी बनाकर रहती हैं. यहां तक की नकारात्मकता हावी रहती है और तरक्की रुक जाती है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं/ चाणक्य नीति पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story