रैपिड एक्स (नमो भारत) रेल से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. सफर को आसान बनाने के लिए आरआरटीएस स्टेशन पर हर शुक्रवार लाइव म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इससे यात्रा और आसान हो जाएगी.
बता दें कि अभी नमो भारत ट्रेन का संचालन साहिबाबाद से मोदीनगर तक हो रहा है. जल्द ही इसका संचालन मेरठ से दिल्ली तक कर दिया जाएगा.
इससे पहले एनसीआरटीसी यात्रा को और बेहतर और आनंदमय बनाने के लिए आरआरटीएस स्टेशन पर 26 जुलाई से हर शुक्रवार "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज़" म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन करेगा.
इसमें हर शुक्रवार की शाम 6 से 7 बजे तक विभिन्न म्यूजिकल श्रेणियों के स्थानीय आर्टिस्ट और म्यूजिकल बैंड्स अपनी लाइव प्रस्तुति करेंगे.
"नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडे" इवेंट का आयोजन गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन के प्रवेश-निकास द्वार नंबर 4 के कॉनकोर्स लेवल पर अनपेड एरिया में किया जाएगा.
इस कार्यक्रम का आगाज इसी सप्ताह से होने जा रहा है. इसमें म्यूजिक आर्टिस्ट्स, बैड्स आदि को उनका टैलेंट दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है.
गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर म्यूजिक की बानगी का यह सिलसिला हर शुक्रवार की शाम होगा.
इस कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली कलाकार और म्यूजिक बैंड अपने संगीत के हुनर से यात्रियों का मनोरंजन करेंगे.
एनसीआरटीसी की इस पहल का उद्देश्य उभरते हुए बैंड और कलाकारों को समुदाय के समक्ष उनके संगीत कौशल को प्रस्तुत करने का मौका देना है.
साथ ही साथ नमो भारत के यात्रियों के लिए लाइव, आकर्षक और मनोरंजक माहौल पैदा करना है.
स्टेशन परिसर में एक खास संगीतमय वातावरण तैयार होगा, जिसका स्टेशन में आने-जाने वाले सभी यात्रियों को इस मौके का नि:शुल्क लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा.
यात्रियों के मनोरंजन के लिए संगीत की दुनिया के उभरते सितारे रॉक, पॉप और फ्यूजन म्यूजिक जैसी विविध शैलियों की प्रस्तुतियों की पेशकश से दर्शकों का दिल लुभाएंगे.
"नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडे" में भाग लेने के लिए इच्छुक संगीत के हुनरमंद सोलो आर्टिस्ट, स्कूलों व कॉलेजों के म्यूजिक बैंड और म्यूजिक समूह एनसीआरटीसी के मेल और अन्य माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं.