नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, म्यूजिक के साथ फुल मस्ती का होगा इंतजाम

Amitesh Pandey
Jul 24, 2024

RapidX Rail

रैपिड एक्‍स (नमो भारत) रेल से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. सफर को आसान बनाने के लिए आरआरटीएस स्‍टेशन पर हर शुक्रवार लाइव म्‍यूजिकल इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इससे यात्रा और आसान हो जाएगी.

नमो भारत ट्रेन

बता दें कि अभी नमो भारत ट्रेन का संचालन साहिबाबाद से मोदीनगर तक हो रहा है. जल्‍द ही इसका संचालन मेरठ से दिल्‍ली तक कर दिया जाएगा.

लाइव म्‍यूजिकल इवेंट

इससे पहले एनसीआरटीसी यात्रा को और बेहतर और आनंदमय बनाने के लिए आरआरटीएस स्टेशन पर 26 जुलाई से हर शुक्रवार "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज़" म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन करेगा.

लाइव प्रस्‍तुति

इसमें हर शुक्रवार की शाम 6 से 7 बजे तक विभिन्न म्यूजिकल श्रेणियों के स्थानीय आर्टिस्ट और म्यूजिकल बैंड्स अपनी लाइव प्रस्तुति करेंगे.

यहां होगा कार्यक्रम

"नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडे" इवेंट का आयोजन गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन के प्रवेश-निकास द्वार नंबर 4 के कॉनकोर्स लेवल पर अनपेड एरिया में किया जाएगा.

टैलेंट दिखाने का मौका

इस कार्यक्रम का आगाज इसी सप्ताह से होने जा रहा है. इसमें म्यूजिक आर्टिस्ट्स, बैड्स आदि को उनका टैलेंट दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है.

हर शुक्रवार सजेगी शाम

गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर म्यूजिक की बानगी का यह सिलसिला हर शुक्रवार की शाम होगा.

यात्रियों का मनोरंजन हो सकेगा

इस कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली कलाकार और म्यूजिक बैंड अपने संगीत के हुनर से यात्रियों का मनोरंजन करेंगे.

यह है उद्देश्‍य

एनसीआरटीसी की इस पहल का उद्देश्य उभरते हुए बैंड और कलाकारों को समुदाय के समक्ष उनके संगीत कौशल को प्रस्तुत करने का मौका देना है.

मनोरंजक माहौल

साथ ही साथ नमो भारत के यात्रियों के लिए लाइव, आकर्षक और मनोरंजक माहौल पैदा करना है.

संगीतमय वातावरण

स्टेशन परिसर में एक खास संगीतमय वातावरण तैयार होगा, जिसका स्टेशन में आने-जाने वाले सभी यात्रियों को इस मौके का नि:शुल्क लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा.

दर्शकों का दिल लुभाएंगे

यात्रियों के मनोरंजन के लिए संगीत की दुनिया के उभरते सितारे रॉक, पॉप और फ्यूजन म्यूजिक जैसी विविध शैलियों की प्रस्तुतियों की पेशकश से दर्शकों का दिल लुभाएंगे.

ऐसे संपर्क करें

"नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडे" में भाग लेने के लिए इच्छुक संगीत के हुनरमंद सोलो आर्टिस्ट, स्कूलों व कॉलेजों के म्यूजिक बैंड और म्यूजिक समूह एनसीआरटीसी के मेल और अन्य माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story