प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के प्रसिद्ध संतों में से एक हैं.
प्रेमानंद जी महाराज अपने भक्तों के पूछे सवालों का बाबा जवाब देते हैं.
महाराज जी हर दिन सत्संग करते हैं और धर्म अध्यात्म से जुड़ी बातें लोगों तक पहुंचाते हैं.
एक भक्त ने महाराज जी से पूछा कि भगवान से धन की प्रार्थना करें या नहीं.
प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब दिया कि किसी भी बात से भगवान नाराज नहीं होते, चाहे उनसे धन ही क्यों ना मांगें.
मुसीबत के समय भगवान हमेशा सबका साथ देते हैं, ऐसे में आप धन मांग सकते हैं.
लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी गलत कार्य के लिए भगवान से कतई धन न मांगे.
प्रेमानंद जी महाराज ने आगे बताया कि भगवान पर अगर आप विश्वास रखते हैं तो जरूरत से अधिक भी वह आपको देते हैं.
डिस्क्लेमर- Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.