प्रेमानंद जी महाराज के बारे में कितना जानते हैं आप?, जानें पूरी दिनचर्या

Zee News Desk
Sep 24, 2023

ये है दिनचर्या

Premanand Ji Maharaj Daily routine : वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज को आज कौन नहीं जानता. सत्‍संग में भक्‍तों को जिंदगी जीने की सीख देते हुए उनका वीडियो आपने भी देखा होगा. तो आइये जानते हैं प्रेमानंद जी महाराज की दिनचर्या.

राधा रानी के भक्‍त

प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के परम भक्त हैं. कहा जाता है कि प्रेमानंद जी महाराज का सत्संग सुनने से राधारानी के दर्शन हो जाते हैं.

15-16 साल से परेशानी

जानकारी के मुताबिक, प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां पिछले 15-16 साल से खराब है.

लाखों की भीड़

बावजूद वह इतने स्‍वस्‍थ हैं कि तड़के ही वृंदावन की परिक्रमा करते हैं. सुबह उनके दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्‍या में आते हैं.

कब उठते हैं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमानंद जी महाराज सुबह दो बजे उठकर परिक्रमा करते हैं.

सत्‍संग

परिक्रमा कर लौटने के बाद वह सुबह करीब साढे चार बजे से साढे पांच बजे तक भक्‍तों के साथ सत्‍संग करते हैं.

संकीर्तन में लीन

साढे पांच बजे के बाद साढे छह बजे तक महाराज जी राधा नाम की संकीर्तन में लीन हो जाते हैं.

संध्‍या आरती में भी भाग

इसके बाद सुबह करीब साढे नौ बजे शृंगार आरती में भाग लेते हैं. इसके बाद दोपहर में दैनिक वाणी पाठ और संध्‍या आरती करते हैं.

दोनों किडनियां खराब

बताया जाता है कि दोनों किडनियां खराब हो जाने के बाद भी बांके बिहारी जी के दर्शन और परिक्रमा करते हैं.

परिक्रमा

कई बार महाराज जी अस्‍वस्‍थ हो जाते हैं लेकिन बांके बिहारी का परिक्रमा जरूर करते हैं.

पूरी तरह स्‍वस्‍थ

प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि उन्‍हें किडनी की आवश्‍यकता नहीं है. वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ है.

VIEW ALL

Read Next Story