कौन हैं प्रेमानंद जी महाराज के गुरु, जिन्हें झुककर बाबा करते हैं प्रणाम

Padma Shree Shubham
Dec 24, 2024

राधावल्लभी संप्रदाय

महान उपदेशों के लिए प्रेमानंद जी महाराज को जाना जाता है. वृंदावन में रहते हैं और वे राधावल्लभी संप्रदाय से जुड़े हैं.

संन्यासी

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन से पहले बनारस में ज्ञान मार्ग के संन्यासी थे रास लीला देखने के बाद उनके हृदय परिवर्तन हो गया और उन्होंने वृंदावन का रास्ता ले लिया.

प्रेमानंद जी महाराज के गुरु

कई मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्रेमानंद जी महाराज के गुरु श्री हित मोहित मराल हैं.

राधावल्लभ मंदिर के तिलकायत अधिकारी

प्रेमानंद जी के गुरु श्री हित मोहित मराल वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर के तिलकायत अधिकारी हैं. प्रेमानंद महाराज हमेशा अपने गुरु के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं.

भक्ति के रास्ते पर

महाराज जी अपने गुरु की बताई राह पर चलकर ही सत्य की राह से होते हुए भक्ति के रास्ते पर चल पड़े.

वृंदावन की परिक्रमा

वाराणसी से वृंदावन आए प्रेमानंद महाराज सबसे पहले वृंदावन की परिक्रमा की और फिर बांके बिहारी जी के दर्शन किए.

संस्कृत के श्लोक

इसी परिक्रमा में उन्हें एक महिला दिखी जो संस्कृत के श्लोक का पाठ करते हुए आगे बढ़ रही थी. संस्कृत का बाबा जी को ज्ञान तो था लेकिन महाराज जी को उसका अर्थ नहीं समझ आया.

श्लोक का अर्थ पूछा

प्रेमानंद जी महाराज ने महिला से श्लोक का अर्थ पूछा जिस पर महिला ने बताया कि श्लोक को समझना है तो उनको राधावल्लभी होना पड़ेगा.

राधावल्लभ मंदिर

प्रेमानंद महाराज इसके बाद राधावल्लभ मंदिर चले गए जहां पर मोहित मराल महाराज जी से उनकी मुलाकात हुई.

आदर सत्कार

मोहित मराल महाराज ने प्रेमानंद महाराज का आदर सत्कार स्वीकारा और शरणागत मंत्र के साथ उन्हें दीक्षा दी. गुरू की बताई राह पर प्रेमानंद महाराज चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story