वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज ने सत्संग में एक भक्त के पूछने पर बताया कि गाड़ी पर भगवान का नाम लिखना चाहिए या नहीं.
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि वाहनों पर भगवान का नाम जैसे राधा, राम या फिर श्री कृष्ण लोग लिखवा लेते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं है. क्योंकि वाहनों पर भगवान का जब नाम लिखा होता है और उस वाहन को धोते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज कहा वह जल भगवान के नाम को धोकर नीचे गिरता है जिस पर पैर लगते हैं.
ऐसा करना भगवान का अपमान करने समान है क्योंकि जल से भगवान का अभिषेक होता है.
भगवान को जल छूकर नीचे जमीन पर गिरता है, वह चरणामृत के समान होता है. उस पर जब पैर लगाना है तो वह भगवान का अपमान करने जैसा है.
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि भगवान के नाम की जगह वाहन पर स्वास्तिक या फिर शुभ लाभ के स्टिकर लगाया जा सकता है.
यदि भगवान का चिह्न लगवाना हो तो वाहन के अंदर लगवाएं. भगवान का नाम लिखना उनका अनादर है, ऐसा करने से बचें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.