प्रेमानंद जी महाराज की सीख

Padma Shree Shubham
Jun 12, 2024

भगवान का नाम

वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज ने सत्संग में एक भक्त के पूछने पर बताया कि गाड़ी पर भगवान का नाम लिखना चाहिए या नहीं.

वाहनों पर भगवान का नाम

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि वाहनों पर भगवान का नाम जैसे राधा, राम या फिर श्री कृष्ण लोग लिखवा लेते हैं.

बिलकुल भी सही नहीं

उन्होंने कहा कि ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं है. क्योंकि वाहनों पर भगवान का जब नाम लिखा होता है और उस वाहन को धोते हैं.

धोकर नीचे गिरता है पानी

प्रेमानंद जी महाराज कहा वह जल भगवान के नाम को धोकर नीचे गिरता है जिस पर पैर लगते हैं.

अभिषेक

ऐसा करना भगवान का अपमान करने समान है क्योंकि जल से भगवान का अभिषेक होता है.

चरणामृत

भगवान को जल छूकर नीचे जमीन पर गिरता है, वह चरणामृत के समान होता है. उस पर जब पैर लगाना है तो वह भगवान का अपमान करने जैसा है.

स्वास्तिक

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि भगवान के नाम की जगह वाहन पर स्वास्तिक या फिर शुभ लाभ के स्टिकर लगाया जा सकता है.

अनादर

यदि भगवान का चिह्न लगवाना हो तो वाहन के अंदर लगवाएं. भगवान का नाम लिखना उनका अनादर है, ऐसा करने से बचें.

डिस्क्लेमर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story