दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के दो उपाय

Padma Shree Shubham
Apr 08, 2024

दांपत्य जीवन

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि दांपत्य जीवन में यदि परम सुख चाहिए तो दो बातों पर विशेष ध्यान दें.

परस्पर प्रेम

प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक इनमें पहली बात है परस्पर प्रेम और दूसरी बात है परस्पर इंद्री पर पवित्रता.

दांपत्य जीवन

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा है कि यदि दांपत्य जीवन में प्रेम है तो किसी और की आवश्कता जीवन में नहीं पड़ेगी.

पुरुष या स्त्री

स्त्री शरीर हो या पुरुष शरीर, यदि पुरुष या स्त्री को एक दूसरे तप्ति नहीं मिलती तो पूरे संसार में किसी और से तृप्ति नहीं मिलेगी.

प्यार

वहीं दूसरे उपाय की बात करें तो महाराज जी ने बताया कि पैसा नहीं बल्कि प्यार की आवश्यकता दांपत्य जीवन में होती है.

पवित्रता

प्यार के साथ आवश्यकता पवित्रता की है. जो संबंध हुआ है कभी भी उस पर दाग नहीं लगेगा.

नमक रोटी

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा है कि यदि दांपत्य जीवन में प्रेम हो तो नमक रोटी भी खाकर आनंद आएगा.

आनंददायक व मंगलदायक

इससे ये भी होगा कि जो संतान भविष्य में होगा वह आनंददायक व मंगलदायक ही होंगे. आपको भविष्य में संतान सुख प्रदान करेंगे.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story