नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन मर्चेंट नेवी ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत कुल 4 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे.
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के तहत डेक रेटिंग, नाविक, इंजन रेटिंग, वेल्डर-हेल्पर, मेस बॉय, कुक और इलेक्ट्रीशियन के पदों को भरा जाएगा.
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है.
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास हो. अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित है.
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को 100 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा.
आवेदन की शुरुआत 11 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा का आयोजन मई में होना प्रस्तावित है.
डेक रेटिंग और वेल्डर-हेल्पर को 50000-80000, इंजन रेटिंग, मेस बॉय, कुक को 40000 से 60000 हजार, इलेक्ट्रीशियन को 60000 से 90000, नाविक को 38000 से 55000 तक सैलरी मिलेगी.