बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर हैं.
वह देश में घूम-घूमकर कथाएं करते हैं. दरबार में वह हिंदू धर्म से जुड़ी बातों को बताते हैं.
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने दरबार के दौरान लोगों की गलत आदतों के बारे में भी बताया है. जिनके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मान्यता है कि इंसान की ये गलत आदतें सुख-समृद्धि की राह में रोड़ा बनती हैं और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद उनको नहीं मिलता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है कि दिन के समय घर के मुख्य दरवाजे को खुला रखना चाहिए. इसके बंद होने से मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
उन्होंने बताया कि घर में लंबे समय तक कूड़ा-कचरा या कबाड़ नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है कि जो व्यक्ति मंदिर के सामने बिना सिर झुकाए या बिना आशीर्वाद लिए जाने से पाप लगता है.
इसके अलावा बाबा बागेश्वर ने बताया है कि पूजा घर में जलाई जाने वाली अगरबत्ती की राख को ज्यादा दिन तक घर में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धन हानि का सामना करना पड़ सकता है.
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.