प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय, कैसे 2 रुपये से बना सकते हैं 2 लाख

Pranjali Mishra
Oct 04, 2023

प्रेमानंद महाराज ने बताया अमीर बनने का उपाय

प्रेमानंद महाराज ने अपने एक प्रवचन में धनी और खुशहाल बनने का उपाय बताया है.

अमीर बनने के लिए क्या करें

प्रेमानंद महाराज ने कहा, "जो नाम आप जप रहे हैं जपते रहिए. बुजुर्गों की सेवा करिए. ये बहुत बड़े लाभ की बात है."

अमीर बनने के लिए करना होगा ये काम

आज हमारे समाज की बुद्धि भ्रष्ट होती जा रही है. माता-पिता और बुजुर्गों की तन-मन-धन से सेवा करिए. फिर इसका परिणाम देखिए क्या होगा.

धनी बनने का सही तरीका

लोग धनी बनने के बारे में सोचते तो हैं, लेकिन उसका सही मार्ग नहीं जानते हैं.

प्रेमानंद महाराज से जानें धनी बनने का तरीका

धनी बनने का सही मार्ग बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपके पास 100 रुपये हैं, तो अपने परिवार के बाद 2 रुपये भी किसी गरीब की सेवा में जरूर लगाइये.

2 रुपये से बन जाएगा 2 लाख रुपये

साधु सेवा, गौ सेवा, भगवत सेवा, किसी पशु-पक्षी की सेवा में दिए हुए 2 रुपये आपके लिए 2 लाख रुपये की व्यवस्था कर देंगे.

2 लाख से बनेगा 20 लाख रुपये

अगर दो लाख लगा दिए तो मालिक 20 लाख की व्यवस्था कर देगा.

जल्दी अमीर बनने के उपाय

अगर बहुत जल्दी धनी बनना हो तो उपाय यही है कि जो जीवों की आवश्यकता हो, जो बीमार हो उसकी सेवा में लगा दीजिए.

शॉर्टकट अपना कर नहीं बनेंगे धनवान

लोग शॉर्टकट अपना कर धनी बनना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इससे आपका सर्वनाश हो जाएगा.

धर्म से चलो- प्रेमानंद महाराज

"धर्म से चलोगो तो हो सकता है कुछ कष्ट झेलने पड़ें, लेकिन बाद में आपके जीवन में खुशहाली आ जाएगी."

VIEW ALL

Read Next Story