प्रेमानंद महाराज ने बताया कि घर में झाड़ू-पोछा करते समय किस बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, आप घर में पोछा लगा रहे हैं और वहां पर बहुत सी चींटियां हैं...
आपके कर्म से जीव हत्या हो रही है, तो आपका पाप इस कर्म से बन रहा है.
प्रेमानंद बाबा ने बताया कि पोछा लगाने से पहले फूल झाड़ू को हल्के हाथ से चलाएं.
इसके बाद पोछा लगा लें जिससे घर की सफाई भी हो जाएगी और जीव हत्या भी न लगे.
प्रेमानंद बाबा कहते हैं कि इतनी सावधानी रखने पर भी कोई जीव-जंतु हमारे हाथों से मर जाए तो ये भगवान जाने, जानते-बूझते ऐसा करना पाप बनेगा.
उस परमात्मा का बराबर अंश सभी जीव-जंतुओं में है. चाहे वो कोई हाथी हो या चींटी, महात्मा हो या कोई कॉकरोच.
वो शक्ति (परमात्मा) सभी में है. ऐसी कोई ऐसी जगह नहीं जहां वो शक्ति न हो. जानते-बूझते पाप कर्म करने पर दुष्परिणाम भोगना होगा.
Disclaimer: यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है और मान्यताओं पर आधारित है. Zee UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.