महराजगंज के पंकज त्रिपाठी व मैनपुरी के राम वकील, वाराणसी के शहीद रमेश यादव ने अपनी ज़िन्दगानी देश के नाम कर दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. आप भी वैलेंटाइन डे के साथ ही उन शहीदों की शहादत को भी याद करना चाहिए.

Ujjwal Kumar Rai
Feb 14, 2023

पूर्वांचल के चंदौली के अवधेश कुमार, प्रयागराज के महेश कुमार, शामली के प्रदीप कुमार प्रजापति और अमित कुमार

उन्नाव के अजीत कुमार, कानपुर देहात के श्याम बाबू, कन्नौज के प्रदीप सिंह यादव और देवरिया के विजय कुमार मौर्य थे.

अपनी जान न्योछावार करने वाले 40 शहीदों में 12 जवान उत्तर प्रदेश के थे. आपको बता दें कि शहीद होने वाले जवानों में दो जवान शामली के थे. आगरा के कौशल कुमार रावत

इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. 40 शहीदों में यूपी के इन 12 जवानों ने दी थी शहादत

भारी मात्रा में विस्‍फोटक से भरी गाड़ी जैसे ही जवानों के काफिले से टकराई बहुत तेज धमाका हुआ.

मार्ग में दूसरे तरफ से कार आई और काफिले के साथ कुछ दूर चलने के बाद काफिले की बस में टक्‍कर मार दी.

राजमार्ग पर बसों से सीआरपीएफ का काफिला जा रहा था. जैसे ही सीआरपीएफ का काफिला पुलवामा पहुंचा

आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमारे देख के जवानों पर कायराना आतंकी हमला हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story