आपको बता दें कि सुषमा स्वराज सही मायने में आयरन लेडी थीं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ट्विटर पर किसी को भी फॉलो नहीं किया था.
जब सुषमा स्वराज 1977 में हरियाणा सरकार में शामिल हुईं, तब वह केवल 25 साल की थीं. वह सबसे कम उम्र की देश की कैबिनेट मंत्री थीं
साल 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिन वाली भाजपा सरकार में सुषमा स्वराज सूचना और प्रसारण मंत्री बनीं. साल 1998 में सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं.
साल 2003 में 2004 अटल सरकार में सुषमा स्वराज संसदीय मामलों की मंत्री और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रहीं. इस दौरान सुषमा स्वराज ने कार्यकाल में 6 एम्स खोले.
सुषमा स्वराज केवल हिंदी को बहुत शुद्ध और उत्कृष्ठ अंदाज में बोलती थीं. सितंबर 2016 में संयुक्त राष्ट्र मे दिया गया उनका हिंदी में भाषण सबसे चर्चित रहा था. इतना ही नहीं सुषमा ने हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा बनाने के लिए विशेष प्रयास किए थे.
सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की आयु में 6 अगस्त साल 2019 को दिल का दौरा पड़ने से एम्स में निधन हो गया.