काली हल्दी संक्रमण से बचाए

आयुर्वेद में काली हल्दी को जहर निरोधक माना गया है. यह घाव या जख्म को तुरंत ठीक कर देती है.

Zee Media Bureau
Sep 11, 2023

जहर कम करे

कोई जहरीला जीव यदि डंक मारता है तो उस जगह पर काली हल्दी के लेप को लगाने से जहर का असर कम होता है.

त्वचा में ग्लो लाए

काली हल्दी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होती है जो स्किन संबंधी सभी तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाता है.

काली हल्दी का पेस्ट माइग्रेन दूर करे

काली हल्दी का . सिर दर्द और माइग्रेन जड़ से खत्म हो जाएगा. यहां तक की थकान हो तो काली हल्दी का उबटन लगाने से नई ताजगी आ जाती है.

बीमारियों दूर नहीं फटकेंगी

काली हल्दी एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर है. इसे आप जूस के साथ मिलाकर पी सकते हैं.

शहद और गन्ने के जूस के साथ सेवन करें

शहद के साथ काली हल्दी को मिला देने से इसके पोषक तत्व और बढ़ जाते हैं. आप चाहें तो इसे गन्ने के जूस के साथ भी ले सकते हैं.

कई औषधीय गुण

संस्कृत में इसे हरिदारा कहा जाता है. अपने बेजोड़ औषधीय गुणों के के कारण इन दिनों काली हल्दी की लोकप्रियता बढ़ने लगी है.

VIEW ALL

Read Next Story