सनातन धर्म के ग्रंथों के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए समर्पित है. इस दिन लोग बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं.
क्या अपने कभी सोचा है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद क्यों चढ़ाते हैं.
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हुए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. और किस प्रकार की बूंदी से खुश होते हैं हनुमान जी.
दूध को चंद्रमा का कारक माना गया है. चंद्रमा और मंगल दोनों एक दूसरे के विरोधी होते है, इसलिए हनुमान जी को मंगलवार के दिन बूंदी और बूंदी से बने लड्डू का भोग लगाया जाता है.
दूध से बनी मिठाई से हनुमान का भोग लगाने से हनुमान जी नाराज हो जाते हैं. हनुमान जी बेसन से बने लड्डू, मालपुआ, इमरती का भोग भी लगाया जाता है.
हनुमानजी को बूंदी बेहद पसंद हैं- केसरिया रंग की बूंदी उन्हें बेहद प्रिय हैं, इसका प्रसाद चढ़ाने से हनुमानजी भक्तों पर अतिशीध्र प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान देते है.
मंगलवार के दिन लौंग, सुपारी और इलायची चढ़ाने से शनि का कष्ट से मुक्ति मिलती है. इस प्रकार की पूजा से हनुमान जी खुश होते हैं औऱ मनचाहा वरदान देते हैं.
सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें, संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा. जबकि मंगलवार के दिन कपूर में या शुद्ध गाय के धी में लौंग डालकर आरती करें.
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.