राहु-केतु एक साथ किसी भी राशि में गोचर करते हैं. राशि परिवर्तन में करीब 18 महीने का समय लगता है.
इस समय राहु और केतु तुला राशि में मौजूद हैं. जिनका 33 दिनों बाद 30 अक्टूबर को गोचर होने जा रहा है.
राहु का गोचर मीन राशि में होने जा रहा जबकि केतु कन्या राशि में गोचर करेंगे. जिसका प्रभाव कई राशि के जातकों पर पड़ेगा.
आइए जानते हैं कि राहु-केतु का गोचर किन राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है.
मान राशि के जातकों के लिए राहु-केतु का गोचर शुभ प्रभाव लेकर आएगा. यह गोचर धन लाभ के योग बनाएगा.
इसके अलावा घर में कोई मांगलिक काम हो सकता है. परिवार का माहौल खुशहाल रहेगा. निवेश का लाभ मिल सकता है.
राहु-केतु का राशि परिवर्तन इस राशि के लिए के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. बिजनेस में मुनाफा होने की संभावना है.
इसके साथ ही बिगड़े हुए काम बन सकते हैं. साथ ही इनकम में बढ़ोतरी के योग हैं. नौकरी पेशा हैं तो प्रमोशन हो सकता है.
कुंभ राशि के लिए भी यह गोचर लाभकारी हो सकता है. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. उम्मीद के अनुसार आय में वृद्धि हो सकती है. परिवार में खुशियां आएंगी. रुका हुआ काम बन सकता है.
इस लेख में दी गई जानकारी की सटीकता, सत्यता का दावा जी न्यूज नहीं करता है.