अगर आपको जंगलो में घूमने का शौक़ है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट रहेगी
लख़नऊ के एक शख्स ने बिलकुल ऑस्ट्रेलिया के जैसा रेनफॉरेस्ट बनाकर तैयार किया है , ये जंगल देखने में बहुत खूबसूरत है
30 साल की मेहनत के बाद ये रेनफॉरेस्ट बनकर तैयार हुआ है.
इसके अंदर लड़की का एक छोटा सा घर बनाया गया है जिसमे से शानदार नज़ारा देखने को मिलता है.
इस रेनफॉरेस्ट के अंदर स्विमिंग पूल भी बनाया गया है साथ ही यहाँ पर मसाले, पान, आम के साथ कई दुर्लभ पेड़ भी मौजूद है.
लख़नऊ शहर के पास कोई भी ऐसी जगलो की जगह नहीं है जहा पर घुमने जाया जा सकें , इस जगह लोग एडवेंचर के साथ प्रकतिक नज़ारे का भी लुफ्त उठा सकते है .
अगर देखा जाएँ तो ये पर्यटन की नज़र से एक बड़ा टूरिस्ट हब है , क्योकिं लख़नऊ के आस पास और कोई भी हरा भरा जंगल नहीं है.
यहाँ के नज़रों में बारिश होने पर जन्नत का अनुभव होता है , इस जगह को पर्यटक कभी भी देखने आ सकते है.