भारतीय रेलवे लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक बेहतर विकल्प है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे लगातार कदम उठा रहा है.
ट्रेनों की लेटलतीफी को दूर करना हो या साथ साफ-सफाई और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रैक को दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है.
भारतीय रेलवे कई ऐसी सुपरफास्ट ट्रेनों को चला रहा है, जो कम समय में लंबी दूरी को तय कर रही है.
इन्हीं में से एक है नई दिल्ली से हावड़ा के लिए चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन. जिसके बीच में महज 5 ठहराव ही हैं.
इस ट्रेन का नाम है हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (12273) जिसमें यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं.
यह ट्रेन करीब 1527 किलोमीटर की दूरी को तय करती है. जिसमें अन्य ट्रेनों के मुकाबले कम समय लगता है.
दुरंतो एक्सप्रेस के मात्र 5 स्टॉपेज हैं. जिनमें कानपुर सेंट्रल,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन, जसीडीह और आसनसोल हैं.
दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती है, सोमवार और शुक्रवार को हावड़ा जंक्शन से सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर रवाना होती है.
दुरंतो सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली पहुंच जाती है. यह ट्रेन 22 घंटे में बंगाल की राजधानी से देश की राजधानी पहुंचा देती है.