राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे और इन्फैंट्री स्कूल, महू में शिक्षा प्राप्त की है. राज्यवर्धन सिंह राठौर की शादी 16 फरवरी 1997 को गायत्री राठौर से शादी की. गायत्री भारतीय सेना में डॉक्टर हैं.
साल 2004 में राज्यवर्धन सिंह राठौर को 'एथेंस ओलंपिक' पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में देश के लिए रजत पदक जीतने के बाद लोकप्रियता मिली.
साल 2006 में उन्होंने मेलबर्न में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड जीता और उसी साल काहिरा में हुए विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता.
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने साल 2013 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति ली. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया. जहां से वह जीत दर्ज कर संसद सदस्य बने.
जीत के बाद राज्यवर्धन सिंह राठौर मोदी सरकार में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री बने. 2017 में उन्होंने युवा मामले और खेल मंत्रालय के लिए स्वतंत्र प्रभार संभाला.