राखी बांधते समय बहन नहीं करें ये गलतियां, भाई पर आ सकती है मुसीबत

Preeti Chauhan
Aug 10, 2024

रक्षाबंधन का त्योहार

रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्यार और रिश्ते का प्रतीक है.

कब मनाया जाता है रक्षाबंधन

भाई बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक राखी का पर्व हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है,

रक्षाबंधन 2024

इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं.

रखें ध्यान

राखी बांधते समय बहन को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस पावन त्योहार पर कुछ गलतियां करने से रिश्ते में दरार आ सकती है.

काला रंग

राखी के दिन बहन अपनी भाई को राखी बांधते समय ध्यान रखें कि धागा काले रंग का न हो. काला रंग शुभ नहीं माना जाता है.

प्लास्टिक की राखी

इस बात का भी ध्यान रखें कि खंडित और प्लास्टिक की राखी भी भाई की कलाई पर नहीं बांधें.

भद्रा और राहुकाल

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होता है. बहन शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधें. भद्रा काल और राहु काल में राखी नहीं बांधे. इस बार भी राखी पर भद्रा का साया है.

किस दिशा में हो मुंह

बहनों को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके ही राखी बांधनी चाहिए. भाइयों का मुख उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए.

जमीन पर नहीं बिठाएं

राखी बांधते समय भाई को जमीन पर नहीं बिठाएं. चौकी,पीढ़ा होना चाहिए.

सिर पर रूमाल

भाई राखी बंधवाते समय सिर पर रूमाल या साफ कपड़ा रख लें. राखी के समय सिर खाली नहीं होना चाहिए.

तीन रंगों की राशि

राखी में रंगों का भी महत्व होता है. भाइयों की कलाई पर बंधने वाली राखी तीन धागों की होनी चाहिए. ये रंग है लाल,पीला और सफेद. राखी में धागे के अलावा कलावा भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

टूटी और गंदी राखी

कलाई पर बांधने वाली राखी साफ और अच्छी होनी चाहिए. टूटी या गंदी राखी नहीं बांधें, ये अशुभ होता है.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story