रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्यार और रिश्ते का प्रतीक है.
भाई बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक राखी का पर्व हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है,
इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं.
राखी बांधते समय बहन को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस पावन त्योहार पर कुछ गलतियां करने से रिश्ते में दरार आ सकती है.
राखी के दिन बहन अपनी भाई को राखी बांधते समय ध्यान रखें कि धागा काले रंग का न हो. काला रंग शुभ नहीं माना जाता है.
इस बात का भी ध्यान रखें कि खंडित और प्लास्टिक की राखी भी भाई की कलाई पर नहीं बांधें.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होता है. बहन शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधें. भद्रा काल और राहु काल में राखी नहीं बांधे. इस बार भी राखी पर भद्रा का साया है.
बहनों को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके ही राखी बांधनी चाहिए. भाइयों का मुख उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए.
राखी बांधते समय भाई को जमीन पर नहीं बिठाएं. चौकी,पीढ़ा होना चाहिए.
भाई राखी बंधवाते समय सिर पर रूमाल या साफ कपड़ा रख लें. राखी के समय सिर खाली नहीं होना चाहिए.
राखी में रंगों का भी महत्व होता है. भाइयों की कलाई पर बंधने वाली राखी तीन धागों की होनी चाहिए. ये रंग है लाल,पीला और सफेद. राखी में धागे के अलावा कलावा भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कलाई पर बांधने वाली राखी साफ और अच्छी होनी चाहिए. टूटी या गंदी राखी नहीं बांधें, ये अशुभ होता है.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.