मछली देखना शुभ होता है या अशुभ, जानिए

Dream Meaning In Hindi: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में यदि मछली दिख जाए तो इसके कई अर्थ निकलते हैं.

Padma Shree Shubham
Aug 31, 2023

देवताओं का प्रतीक

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मछली देखना अति शुभ होता है, मछलियों को देवताओं का प्रतीक माना गया है.

शुभ काम संपन्न होने वाला है

सपने में मछली दिख जाए तो यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में अति शुभ काम संपन्न होने वाला है.

सुनहरी मछली

सपने में सुनहरी मछली को देखना शुभ होता है, इसका मतलब है कि अच्छी खबर मिलने वाली है, आपको अपना प्यार भी जल्दी मिल सकता है.

डॉल्फिन

सपने में डॉल्फिन मछली देखना शुभ होता है. संकेत देता है कि आपका भाग्य जल्दी ही चमकने वाला है.

छोटी रंगीन मछलियां

अगर सपने में छोटी रंगीन मछलियां दिख जाएं तो समझ लीजिए कि बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है.

अचानक मछली दिख जाए

सपने में अचानक मछली दिख जाए तो इसका मतलब है कि भगवान आपको आशीर्वाद दे रहे हैं.

मछली पकड़ते देखना

सपने में खुद मछली पकड़ते देखना संकेत देता है कि जल्दी ही आप नई शुरुआत कर सकते हैं जिसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी.

शार्क

शार्क या फिर पिरहना मछली सपने में दिखे तो यह अशुभ संकेत देता है. आपको कोई दुख झेलना पड़ सकता है या कर्ज में फंस सकते हैं.

बड़ी मछली

बड़ी मछली सपने में दिखे तो कोई बड़ी खुशखबरी आपको जल्दी ही मिलने वाली है, आर्थिक उन्नति भी हो सकती है.

मरी मछली

अगर आप सपने में मरी मछली दिखे तो आर्थिक हानि का आपको सामना करना पड़ सकता है.

Disclaimer

यह सूचना जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story