आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर गरजने को तैयार है.
इस सीजन में खेलिने के लिए उनको ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. करीब 14 महीने बाद पंत की मैदान पर वापसी होने जा रही है.
पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, इस सीजन टीम की कमान भी संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
ऋषभ पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 15 फिफ्टी शामिल हैं.
पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू भी दिल्ली के लिए ही किया था. इसके बाद वह टीम के साथ बने रहे. 2021 में उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई थी.
पंत ने अपने पहले आईपीएल सीजन में कुल 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 198 रन बनाए.
आईपीएल 2017 में पंत का बल्ला खूब चला, उन्होंने 14 मैचों में 366 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 165 से ज्यादा रहा.
आईपीएल 2018 में पंत ने 14 मैच में 684 रन रन बनाए. पंत को ऑरेंज कैप तो नहीं मिली, लेकिन उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई.
पंत के बल्ले से 2019 में भी रन निकले. उन्होंने 16 मैच खेले और 488 रन बनाए.
आईपीएल के इस सीजन में ऋषभ पंत के बल्ले से 14 मैच में 343 रन निकले. पंत ने 2021 सीजन में 16 मैच में 419 रन ठोंक दिए जबकि 2022 में ऋषभ पंत ने 14 मैच में 340 रन बनाए.