पीएम नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme) की शुरु की गई है.
आम लोगों को प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली फ्री (Free Electricity) देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है जिसके तहत 1 करोड़ परिवारों को लाभ होगा. परिवारों की 18000 करोड़ तक की सालाना बचत हो पाएगी.
वहीं रूफटॉप सोलर सिस्टम (Sunroof Solar System) लगाने वाले लोगों को इस नई स्कीम के तहत कम से कम 30 हजार रुपये की सब्सिडी जारी किया जाएगा.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए 75000 करोड रुपए से ज्यादा का निवेश केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा. इस योजना से पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा. उपभोक्ताओं को फ्री बिजली मिलेगी.
इस योजना के तहत लोगों को सब्सिडी की सुविधा भी मिलेगी और सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जाएगी. योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है.
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए आवेदन वही कर सकता है जो भारतीय नागरिक हो, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो. परिवार की सालाना आय डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा न हो.
योजना के लिए सभी जाति वर्ग के नागरिक पात्र होंगे. आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो.
योजना के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, बिजली बिल, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना 2024 का लाभ लेना हो यानी छतों पर सोलर सिस्टम लगवाना हो तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर Apply for Rooftop Solar ऑप्शन चुनें. आगे की प्रक्रिया पूरी करके आप अपना आवेदन Submit करें