चुटकियों में नोएडा से पहुंचेंगे वृंदावन, इस एक्सप्रेसवे पर फ़र्राटा भरेगी गाड़ी

Preeti Chauhan
Nov 05, 2024

नोएडा-ग्रेटर नोएडा से वृंदावन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा से वृंदावन (Vrindavan) जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे

नोएडा से वृंदावन बांके बिहारी मंदिर को यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से जोड़ने के लिए बनने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के एलानइमेंट में बदलाव कर दिया गया है.

वृंदावन पहुंचना होगा आसान

अब यह 101 किलोमीटर नहीं बल्कि 102.1 किलोमीटर से शुरू होगा. इससे वृंदावन पहुंचना और आसान हो जाएगा

एक्सप्रेसवे होगा कनेक्ट

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रस्तावित एनएच-44 से यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर आने वाली 7 किलोमीटर लंबी सड़क भी दोनों एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगी.

लूप से जुड़ेगा

लूप के जरिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा. इससे फरीदाबाद की ओर से जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा।

यहां से होगा कनेक्ट

यह एक्सप्रेसवे यमुना नदी की दूसरी साइड में (ग्रेटर नोएडा से जाने पर लेफ्ट साइट में) फरीदाबाद से आकर एक्सप्रेसवे को पार करते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को कनेक्ट किया जाएगा.

टोटल लंबाई करीब 14 किलोमीटर

इसकी टोटल लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी. यह 7 किलोमीटर यमुना की तरफ और बाकी 7 किलोमीटर यमुना की दूसरी तरफ होगा.

एलिवेटेड रोड

यहां एलिवेटेड रोड तैयार किया जाएगा. एलिवेटेड रोड यमुना पर बन रहे पुल से कनेक्ट होगा. साथ ही 21 मीटर चौड़ा केबल ब्रिज और 60 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के बाकी हिस्से में यमुना प्राधिकरण हिस्सेदार है.

कृष्ण और बलराम की 20 मीटर ऊंची मूर्तियां

यमुना प्राधिकरण वृंदावन का गेटवे तैयार करेगा. वृंदावन की तरफ जाने वाले कट पर भगवान श्रीकृष्ण और बलराम की 20 मीटर ऊंची मूर्तियां लगेंगी.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय करेगा निर्माण

एनएच-44 से आ रही सड़क यहीं पर जुड़ रही है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा होगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story