मां-बाप बच्चों को बचपन में भूलकर भी न कहें ये बात, आने वाले समय में हो सकती है ये समस्या

Zee News Desk
Nov 05, 2023

लाड प्यार

हर मां-बाप अपने बच्चे को बड़े ही लाड -प्यार से पालते हैं. उनकी सभी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करते हैं.

बच्चे कर देते हैं गलती

मां-बाप के लाड प्यार में बच्चे कभी कभी कुछ न कुछ गलत काम कर देते हैं, जो परिजनों को बुरा लगता है.

नहीं होता कंट्रोल

बचपन में बच्चे द्वारा कम जानकारी के कारण गलती कर बैठते हैं, जो मां-बाप कई बार कंट्रोल नहीं होता.

कहीं डांट,तो नहीं रहे आप

नादानी में बच्चे द्वारा कई गई गलती के कारण मां-बाप बच्चे को कई बार भला बुरा कह देते हैं, जो उनके दिल और दिमाग पर काफी असर डालता है.

नहीं भूलते बच्चे

मां-बाप द्वारा अच्छी-बुरी बाते उन्हें कई दिनों तक याद रहती है और वो बातें उनके जीवन पर प्रभाव डालती हैं.

भूलकर भी न कहें ये बातें

गुस्से में अपने बच्चे को न कहें कि "काश तुम कभी पैदा ही न हुए होते" यह बात उनकों ख़ासा परेशान कर सकती है

रखें ध्यान

कभी अपने बच्चे को न कहें कि "तुम मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती हो". ये बात आपके बच्चे के जीवन पर नेगटिव असर डाल सकती है

मर गए हो तुम

गलती करने पर परिजन बच्चे को कई बार कह देते हैं कि “तुम मेरे लिए मर गए हो”, यह एक बार कही गई बात आपको अपने बच्चे से दूर कर सकती है.

सराहना

“तुमसे अच्‍छे, तो तुम्‍हारे भाई बहन हैं” यह बात आपके बच्चे के मनोबल को नष्ट कर देती है.

डिस्क्लेमर

दी गईं जानकारियां सामान्य है, किसी भी उपाय को अपनी जिम्मेदारी पर अपनाएं. किसी भी कंक्लूजम पर पहुंचने से पहले अपने एक्सपर्ट या अपने डॉक्टर से सलाह लें. ZeeUPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता.

VIEW ALL

Read Next Story