अयोध्या में सोने से बनी विशालकाय रामायण, कीमत और वजन सुन उड़ेंगे होश

Apr 10, 2024

अनोखी रामायण

राम मंदिर में भक्त अब सोने की अनोखी रामायण के भी दर्शन कर सकेंगे.

विधि विधान पूर्वक स्थापित

गर्भ गृह में इस रामायण को विधि विधान पूर्वक स्थापित कर दिया गया है

हर पन्ना तांबे से बना

इस रामायण का प्रत्येक पन्ना तांबे से बना है जिस पर राम चरित मानस के श्लोक अंकित है.

पूर्व IAS ने दी गिफ्ट

ये खास रामायण मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायणन और उनकी पत्नी सरस्वती ने राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट की है.

नवरात्रि पर स्थापना

नवरात्रि के प्रथम दिन इस रामायण की स्थापना के दौरान लक्ष्मी नारायण अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे.

गर्भगृह में रामायण

रामायण को गर्भगृह में रामलला की मूर्ति से सिर्फ 15 फीट की दूरी पर एक पत्थर के आसन पर रखा गया है

चांदी से बना राम का पट्टाभिषेक

इसका निर्माण चेन्नई के प्रसिद्ध वुममिडी बंगारू ज्वेलर्स ने किया है. इसके शीर्ष पर चांदी से बना राम का पट्टाभिषेक है.

कीमत करोड़ों में

इस अनोखी रामायण की कीमत करीब 4 करोड़ है. ये लगभग 500 पन्नों की है.

भक्तों के लिए सार्वजनिक

ये रामायण भक्तों के लिए सार्वजनिक तौर पर मंदिर में दर्शन के लिए रखी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story