शंख बजाना बढ़ाता है इम्युनिटी, दूर होती हैं ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियां

Subodh Anand Gargya
Oct 05, 2024

तनाव होता है कम

शंख बजाने का एक लाभ यह है कि इससे तनाव कम होता है.अगर आप तनाव से परेशान हैं तो नुस्खे के रूप में इस आजमा सकते हैं.

झुर्रियां होती हैं कम

शंख बजाना हमारी त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी होता है. यह झुर्रियां कम करने में मदद करता है.

गले और फेफड़ों को लाभ

शंख बजाने से गले और फेफड़ों को रोगों से बचाया जा सकता है. इससे आप स्वस्थ रह सकते हैं.

दिल के दौरे से बचाता है शंख

शंख बजाने का एक लाभ यह है कि इससे ब्लॉकेज खुलते हैं. यह दिल के दौरे से आपको बचा सकता है.

शंख का आयुर्वेदिक चिकित्मा में उपयोग

शंख का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में भी किया जाता है. इसे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना गया है.

धार्मिक दृष्टि से शुभ है शंख

शंख के कई फायदे हैं जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर पर लाभ पहुंचाते हैं. धार्मिक दृष्टि से, शंख को शुभ माना जाता है और पूजा-पाठ में इसका विशेष महत्व है.

शंख से वातावरण होता है पवित्र

शंख को पूजा स्थल या मंदिर में रखना चाहिए. इससे वातावरण पवित्र होता है और घर में शांति और समृद्धि आती है.

शंख का सही दिशा में होना जरूरी

शंख को सही दिशा में रखना जरूरी है और इसे रोज बजाना चाहिए. शंख को घर में रखने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा होती है.

डिस्क्लेमर

ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसके हूबहू सही होने का दावा या पुष्टि जीयूपीयूके नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story