सेहत खराब कर देगा

जानकारों के मुताबिक, आरओ का फिल्‍टर्स (Filters) पानी में मिलने वाले कई सारे जरूरी मीनिरल्स को भी हटा देते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि आरओ का पानी ज्‍यादा पीने पर स्‍वास्‍थ्य खराब हो सकता है.

Zee News Desk
Sep 07, 2023

सेहत पर बुरा असर

पैकिंग वाला बोतल बंद आरओ का पानी लगातार लंबे समय तक पीने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

ये परेशानियां

लगातार सेवन से हृदय संबंधी विकार, थकान महसूस होना, मानसिक कमजोरी और मांसपेशियों में ऐंठन या सिरदर्द, आयरन की कमी जैसे रोग हो सकते हैं.

मिनरल पहचान नहीं पाती

विशेषज्ञों का कहना है कि मशीन अच्‍छे और खराब मिनरल को पहचान नहीं पाती, ऐसे में वह पानी से सभी मिनरल हटा देती है. बिना मिनरल का पानी सेहत के लिए ठीक नहीं होता.

बीपी की समस्‍या

आरओ का पीने लगातार पीने से शरीर में बल्ड प्रेशर बढ़ सकता है. इसके कारण बेचैनी और घबराहट की समस्‍या हो सकती है.

विटामिन बी12 की कमी

आरओ का पानी शरीर में विटामिन बी12 के लेवल को कम कर सकता है. इससे आपको डिप्रेशन जैसी बीमारी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story