Jul 01, 2024

महाभारत

कौरवों और पांडवों के बीच 18 दिन तक महाभारत का महायुद्ध हुआ था, जिसके कई पराक्रमी योद्धाओं की आज भी चर्चा होती है.

भगदत्त

लेकिन कई ऐसे भी योद्धा हैं, जिनके बारे में कम लोग जानते हैं. ऐसा ही एक भगदत्त.

कृष्ण का प्रतिद्वंदी

भगदत्त नरकासुर का बेटा और इंद्र का मित्र था. वह अर्जुन का बडा़ प्रशंसक था, लेकिन कृष्ण का कट्टर प्रतिद्वंदी था.

कौरवों की ओर से युद्ध

कुरुक्षेत्र के युद्ध में वह कौरव सेना की ओर से लड़ा और विशालकाय हाथी के साथ उसने दर्शन सहित बहुत से योद्धओं का वध किया.

दो बेटे

भगदत्त के कृतज्ञ और वज्रदत्त नाम के दो पुत्र थे. इनमें कृतज्ञ की मृत्यु नकुल के हाथ से हुई. वज्रदत्त राजा होने पर अर्जुन से पराजित हुआ.

कई योद्धाओं का वध

विशालकाय हाथी के साथ उसने दर्शन सहित बहुत से योद्धाओं का वध किया.

भीम को किया परास्त

अपने 'सौप्तिक' नामक हाथी पर उसने भीम को भी परास्त किया.

दिव्यास्त्र

भगदत्त के पास शक्ति अस्त्र और वैश्नव अस्त्र जैसे दिव्यास्त्र थे. उसके पुत्र क वध नकुल ने किया.

अर्जुन ने किया वध

12वें दिन के युद्ध में उसके वैष्णव अस्त्र को श्रीकृष्ण द्वारा विफ़ल किया गया और फिर अर्जुन ने उसका वध किया.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story