सचिन तेंदुलकर ने इस पोस्ट के जरिए अपने फैन्स का हिन्दी टेस्ट लिया है.
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से जुड़े चार शब्दों की हिन्दी पूछी है, जिनका प्रयोग हम अंग्रेजी में ही करते हैं.
तेंदुलकर ने अंपायर, विकेटकीपर, फील्डर और हेलमेट का हिन्दी में मतलब पूछा है.
आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के फैन पेज ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा
Umpire का मतलब विपंच, Wicket keeper का मतलब फटकी का रखवाला, Fielder का मतलब क्षेत्ररक्षक और Helmet का मतलब शिरस्त्राण होता है.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी.
सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है.
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.