देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक आकर्षक पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा स्थित है.
सहस्त्रधारा नाम का मतलब 'हजारों जल धाराएं' है.
यह अपने चूना पत्थर के निर्माण और झरनों की श्रृंखला के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि अपने प्राकृतिक सल्फर स्प्रिंग्स के कारण यहां झरने के पानी में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं.
यहां के झरने में नहाने से इसके प्राकृतिक औषधीय गुण की वजह से कई तरह की त्वचा संबंधी रोगों का उपचार होता है.
यहां पर आने वाले मेहमानों के लिए रोपवे की सुविधाएं भी उपलब्ध है.
सहस्त्रधारा राज्य की राजधानी देहरादून से केवल तकरीबन 17 किलोमीटर की दूरी पर है.
शहर फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के साथ फोटोग्राफी और सुंदर प्राकृतिक दृश्यों को कैप्चर करने के लिए एक बेहतरीन जगह है.
सहस्त्रधारा के पास घूमने के लिए खूबसूरत टपकेश्वर मंदिर भी स्थित है. यह दिव्य मंदिर पूरे साल शिव भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.