झरनों से भरा पड़ा है उत्तराखंड का ये इलाका, दिल्ली से दूर नहीं

Rahul Mishra
Nov 08, 2024

सहस्त्रधारा

देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक आकर्षक पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा स्थित है.

नाम का मतलब

सहस्त्रधारा नाम का मतलब 'हजारों जल धाराएं' है.

फेमस

यह अपने चूना पत्थर के निर्माण और झरनों की श्रृंखला के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.

औषधीय गुण

ऐसी मान्यता है कि अपने प्राकृतिक सल्फर स्प्रिंग्स के कारण यहां झरने के पानी में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं.

फायदा

यहां के झरने में नहाने से इसके प्राकृतिक औषधीय गुण की वजह से कई तरह की त्वचा संबंधी रोगों का उपचार होता है.

रोपवे

यहां पर आने वाले मेहमानों के लिए रोपवे की सुविधाएं भी उपलब्ध है.

कितनी दूर

सहस्त्रधारा राज्य की राजधानी देहरादून से केवल तकरीबन 17 किलोमीटर की दूरी पर है.

पिकनिक

शहर फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के साथ फोटोग्राफी और सुंदर प्राकृतिक दृश्यों को कैप्चर करने के लिए एक बेहतरीन जगह है.

टपकेश्वर मंदिर

सहस्त्रधारा के पास घूमने के लिए खूबसूरत टपकेश्वर मंदिर भी स्थित है. यह दिव्य मंदिर पूरे साल शिव भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

VIEW ALL

Read Next Story