यूपी से चली नमो भारत रैपिड रेल दिल्ली की दहलीज तक पहुंची, जल्द मिलेगी गुड न्यूज

Pradeep Kumar Raghav
Sep 12, 2024

साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर खंड पर ट्रायल

एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर खंड पर तेजी से कार्य शुरू कर दिया है, जिसका ट्रायल रन नवंबर 2024 में शुरू होने की योजना है.

सौर ऊर्जा के लिए 900 पैनल

न्यू अशोक नगर स्टेशन को इको-फ्रेंडली बनाने के लिए 900 सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जो सालाना 6 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली का उत्पादन करेंगे.

11 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य

एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 11 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न करने की योजना बनाई है, जिससे हर साल 11,500 टन CO2 उत्सर्जन में कमी आएगी.

पहले से 3 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन

साहिबाबाद, गुलधर, दुहाई, गाजियाबाद, मुरादनगर और अन्य स्टेशनों पर पहले ही सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं, जो कुल 3 मेगावाट बिजली उत्पन्न कर रहे हैं.

900 रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स

पूरे कॉरिडोर में वर्षा जल संचयन के लिए 900 से अधिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स बनाए जा रहे हैं, जिसमें से 80% पिट्स का निर्माण पूरा हो चुका है.

न्यू अशोक नगर स्टेशन पर हरियाली

स्टेशन पर हरियाली के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे. एनसीआरटीसी ने अब तक कॉरिडोर पर ढाई लाख से अधिक पौधे लगाए हैं.

सौर पैनल और आकर्षक डिजाइन

न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के लिए आईजीबीसी प्रमाणन की उच्चतम रेटिंग प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें सौर पैनल और आकर्षक डिजाइन शामिल हैं.

मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी

न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच 90 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाया जा रहा है, जिससे यात्री स्टेशन से बाहर निकले बगैर ही रेपिड रेल भी पकड़ सकेंगे.

नवंबर 2024 से ट्रायल!

दिल्ली सेक्शन को साहिबाबाद से जोड़ने के लिए वायाडक्ट, टनल, ट्रैक बिछाने, ओएचई और सिग्नलिंग का कार्य तेजी से प्रगति पर है. नवंबर तक न्यू अशोक नगर स्टेशन पर ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद है.

VIEW ALL

Read Next Story