केएल राहुल के साथ वायरल हो रही किसकी तस्‍वीर?, कौन हैं लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका

Amitesh Pandey
May 09, 2024

RPSG ग्रुप के हैं मालिक

भारतीय बिजनेस जगत में संजीव गोयनका किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इसके साथ वह RPSG ग्रुप के चेयरमैन हैं.

भारतीय बहुराष्ट्रीय ग्रुप

एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ग्रुप है. इसका मुख्यालय कोलकाता में है. इसकी स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी. इसका मुख्य व्यवसाय बिजली और ऊर्जा, आईटी सेवायें, मीडिया और शिक्षा है.

टोटल नेटवर्थ

फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, RPSG ग्रुप के चेयरमैन की नेटवर्थ करीब 3.5 अरब डॉलर है. वहीं उनके ग्रुप का रेवेन्यू करीब 4.3 अरब डॉलर का है.

बेटा भी करता है मदद

संजीव गोयंका के बेटे शाश्वत गोयनका भी अपने पिता के साथ कारोबार के आगे बढ़ा रहे हैं. RPSG ग्रुप की सुपरमार्केट चेन स्पेंसर एंड स्नैक्स ब्रांड की जिम्मेदारी शाश्वत गोयनका संभाल रहे हैं.

खेलों में किया है निवेश

संजीव गोयनका ने खेलों में भी निवेश किया हुआ है. इनका मुख्य निवेश क्रिकेट और फुटबाल में है.

लखनऊ सुपर जायंट्स

2022 में IPL में दो नई टीमों में एक टीम संजीव गोयनका की लखनऊ की फ्रेंचाइजी है. इसका नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखा गया है.

ATK मोहन बागान

वहीं ISL में भी संजीव गोयनका ने एक फुटबॉल क्लब में भी मैजोरिटी स्टेक है. इसका नाम ATK मोहन बागान है.

पहले भी रह चुकी है IPL में टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले भी संजीव गोयनका ने IPL में एक टीम खरीदी थी. हालांकि, टीम सिर्फ दो साल ही खेली थी. टीम का नाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स था.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह LSG के कप्तान KL Rahul को गुस्से में डांटते दिखाई दे रहे है. हालांकि, zeeupuk इस बात की पुष्टी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story