सपने में शराब देखने के क्या हैं मायने

Padma Shree Shubham
Oct 21, 2023

बोतल को तोड़ते देखना

सपने में खुद को शराब की भरी बोतल को तोड़ते देखने पर व्यक्ति के महत्त्वकांक्षी स्वभाव को दिखाता है.

शांत

सपने में खुद को शराब की भरी बोतल को तोड़ते देखने वाला व्यक्ति कोई इच्छा करने के बाद उसे पाने के बाद ही शांत होता है.

बहादुर

सपने में खुद को शराब की भरी बोतल को तोड़ते देखने वाले व्यक्ति बहादुर और दिलेर भी होते हैं और एक अच्छा जीवनसाथी पाते हैं.

नाकारात्मक

सपने में आसपास शराब की खाली बोतलें दिखे तो व्यक्ति के भीतर से सभी नाकारात्मक चीजों के खत्म होने का संकेत मिलता है.

खुशियों का आगमन

सपने में आसपास शराब की खाली बोतलें दिखे तो व्यक्ति के जीवन में बहुत सारी खुशियों के आगमन का संकेत मिलता है.

मर्दानगी

शराब जब हमारे सपने में आती है तो इसे मर्दानगी की निशानी मानी जाती है.

मजबूत

सपने में शराब देखने वाले लोग जुनूनी और मजबूत इच्छा शक्ति के स्वामी होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story