सपने में खुद को शराब की भरी बोतल को तोड़ते देखने पर व्यक्ति के महत्त्वकांक्षी स्वभाव को दिखाता है.
सपने में खुद को शराब की भरी बोतल को तोड़ते देखने वाला व्यक्ति कोई इच्छा करने के बाद उसे पाने के बाद ही शांत होता है.
सपने में खुद को शराब की भरी बोतल को तोड़ते देखने वाले व्यक्ति बहादुर और दिलेर भी होते हैं और एक अच्छा जीवनसाथी पाते हैं.
सपने में आसपास शराब की खाली बोतलें दिखे तो व्यक्ति के भीतर से सभी नाकारात्मक चीजों के खत्म होने का संकेत मिलता है.
सपने में आसपास शराब की खाली बोतलें दिखे तो व्यक्ति के जीवन में बहुत सारी खुशियों के आगमन का संकेत मिलता है.
शराब जब हमारे सपने में आती है तो इसे मर्दानगी की निशानी मानी जाती है.
सपने में शराब देखने वाले लोग जुनूनी और मजबूत इच्छा शक्ति के स्वामी होते हैं.