मिनी कश्मीर है यूपी का ये इलाका, सात सरोवरों से गर्मी में स्विट्जरलैंड का अहसास

Sumit Tiwari
Apr 04, 2024

बंदेलखंड

बंदेलखंड के चरखारी शहर को सात सरोबर की धरती कहा जाता है.

मिनी कश्मीर

इस शहर को मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है. बताया जाता है इन तालाबों का निर्माण चंदेल शासकों ने कराया था.

खासियत

इन तालाबों की खासियत ये है कि ये सभी एक दूसरे से आपस में जुड़े हुए है.

गोला तालाब

इन तालाबों में पहले तालाब का नाम गोला तालाब है. बरसात के मौसम में सबसे पहले यही तालब भरता है.

कोठी तालाब

गोला तालाब पूरा जाने के बाद दूसरे नंबर के तालाब यानी कोठी तालाब में इसका पानी जाने लगता है,

पंचीया तालाब

जब कोठी तालाब भर जाता है, उसके बाद पानी तीसरे तालाब पंचीया तालाब में पानी भरता है

जयसागर/ मलखान सागर

पंचीया तालाब के बाद पानी जयसागर में जाता है और जय सागर के बाद मलखान सागर में पानी जाने लगता है.

रपट तलैया

मलखान सागर के भर जाने के बाद पानी रपट तलैया में आना शुरू होता है.

रतन सागर

फिर आखिर में रपट तलैया से पानी रतन सागर में पानी आता है. इसी क्रम से ये सातों तलाब एक दूसरे के सहयोग से भरते है.

सुरंग

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये सभी तालाब आपस में किसी सुरंग के माध्यम से जुड़े हुए है.

VIEW ALL

Read Next Story