भोलेनाथ को समर्पित पवित्र माह सावन जल्द ही शुरु होने वाला है. ऐसा माना जाता है सावन में भगवान शिव अपने भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई 2024 को सोमवार से शुरू हो रहा है. ये सावन का प्रिय महीना होता है.
इस माह को भोलेनाथ की भक्ति के लिए शुभ माना जाता है. साल 2024 में सावन में कुल 5 सोमवार पड़ेंगे.
आज हम आपको कुछ ऐसे उपायो के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप सावन में भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं.
सावन में हर दिन भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें. बेलपत्र पर ऊ नम शिवाय या राम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
ऐसा करने से आपको महादेव का आशीर्वाद मिलेगा और मनोकामनाएं पूरी होंगी.
हर दिन या सोमवार को शिवलिंग अभिषेक गंगाजल, दूध, घी या शहद से करें. अभिषेक करते समय ज्ञं नम शिवाय मंत्र का जाप करें.
सावन में सोमवार का व्रत रखना विशेष फलदायी माना जाता है. इससे शिवजी की विशेष कृपा मिलती है और आपकी हर मनोकामनाएं पूरी हो सकती है.
सावन में दान पुण्य का खास महत्व है. जरुरतमंदों को खाना, कपड़े और पैसा दान करें. इससे शिवजी प्रसन्न होते हैं.
सावन में शिव जी की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा के समय शिव चालीसा का पाठ करें और समापन के समय शिव जी की आरती करें.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.