प्रेमानंद जी महाराज मिले फकीर

Padma Shree Shubham
Jul 18, 2024

प्रवचन

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के प्रवचन को लोग खूब सुनते हैं और जीवन में उतारते हैं.

मुस्लिम फकीर

कुछ दिन पहले प्रेमानंद जी से मिलने उनके आश्रम एक मुस्लिम फकीर पहुंचे जोकि दरबार हजरत मौला अली में अपनी सेवा करीब 18 साल से दे रहे हैं.

'राधा-कृष्ण

फकीर ने बाबा से कहा कि वे 'राधा-कृष्ण के प्रति आपका (प्रेमानंद जी ) जो प्रेम है इससे आपके मुरीद हो चुके हैं.

अल्लाह से दुआ

'अल्लाह से दुआ है प्रेमानंद जी को शिफा अता फरमाए. आप जैसा दिव्य संत हमारे जीवन में जरूर एक बार आए दुआ है.

. वास्तविक धर्म

इस पर प्रेमानंद जी कहा कि'यहां आने के लिए धन्यवाद. वास्तविक धर्म का स्वरूप इतना विस्तृत हो कि रागद्वेष मिट जाए.

अध्ययन

रामायण, भगवत गीता, गुरुवाणी या आपके ग्रंथ का ईश्वर को आप साक्षी मानकर अध्ययन करें तो मन को सुख देने की वाणी बन जाएगी.

अधिकांश लोगों तक

प्रेमानंद जी ने कहा, 'आप जैसे बड़े दिल वाले अगर सहयोग देंगे तो सामर्थ्य इस जीवन में बना रहेगा, जो ज्ञान गुरु से प्राप्त है अधिकांश लोगों तक पहुंच पाए.

मेरी किडनी खराब है

प्रेमानंद जी ने कहा, मेरी किडनी खराब है. यह शरीर मृत समान है. आप जैसे संतों की दुआ से फिल भी मैं जीवित हूं. यहां पधारने से मेरा मन प्रसन्न है.

डिसक्लेमर

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

VIEW ALL

Read Next Story