सावन में खूब गाढ़ा चढ़ेगा हाथों पर मेहंदी का रंग

Padma Shree Shubham
Jul 30, 2024

नीलगिरी का तेल

सबसे हाथों पर नीलगिरी का तेल अच्छे से लगाएं फिर मेहंदी का डिजाइन बनाएं. गाढ़ा रंग चढ़ेगा.

चीनी-नींबू का घोल

चीनी के घोल से मेहंदी का रंग गाढ़ा होता है. कॉटन की मदद से नींबू-चीनी के घोल को अपनी डीजाइन के थोड़ा सूखने पर लगाएं. डिजाइन की मेहंदी उतरे तो फइर लगाएं.

विक्स या आयोडेक्स

विक्स या आयोडेक्स गर्म होती है जिससे मेहंदी को हीट मिलती है. मेहंदी लगाकर जब सूख जाए तो हाथ साफ कर ले. फिर छपी हुई मेहंदी पर विक्स लगाएं. रंग गहरा होगा.

मेहंदी जल्दी न उतारें

मेहंदी लगाने के बाद कुछ घंटों के लिए उसे सूखने दें. कम से कम 5 घंटे तक लगाए रखे तभी उतारे. गहरा रंग आएगा.

सरसों का तेल

हाथ पर डिजाइन लगाने से पहले एक कटोरी में सरसों का तेल रखें, पिपरमिंट ऑइल की शीशी और रुई रखे. मेहंदी लगने के बाद जैसे जैसे सूखे तो इसे लगाते रहें.

पिपरमिंट तेल

मेहंदी सूखने के बाद अगर डिजाइन लगी हथेलियों पर पिपरमिंट तेल लगाएं तो मेहंदी का रंग गहरा होता है.

लौंग का धुंआ

मेहंदी वाले हाथों पर लौंग का धुंआ लेने से रंग गाढ़ा होता है. 3-4 लौंग लेकर तवे पर गर्म करे और धुआं उठने पर हथेलियों को सावधानी से पास ले जाएं. रंग गहरा होगा.

अचार का तेल

अचार के तेल को मेहंदी सूखने के बाद उस पर लगाए. कुछ ही समय में मेहंदी का रंग गाढ़ा हो जाएगा.

पानी से दूर रखें हाथ

ध्यान रखे कि मेहंदी को कभी भी पानी से न धोए बल्कि तेल लगाकर छुड़ा लें. हल्के हाथों से रगड़ने से ही छुट जाएगा. पानी लगाने से रंग फीका हो सकता है.

Disclaimer

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. हम किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह ले लें. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी हीं लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story