सावन में जादुई हैं ये 5 फूड आइटम्स

Padma Shree Shubham
Jul 19, 2024

फाइबर और आवश्यक पोषक तत्व

साबूदाना व्रत में खाया जाता है जिसमें फाइबर और आवश्यक पोषक तत्वों होते हैं. शाम के नाश्ते में इसकी स्वादिष्ट खिचड़ी या साबूदाना टिक्की बनाकर सेवन कर सकते हैं.

भरपूर फल

सावन में भरपूर फल खा सकते हैं. फल फ्रेश होते हैं, इससे पेट लंबे समय तक भरा लगता है. केले, सेब, अंगूर, पपीता अच्छे विकल्प हैं.

मुट्ठी भर मेवे

सावन में हर दिन मुट्ठी भर मेवे खाया जा सकता है. इससे पेट लंबे समय तक भरा भरा लगेगा.

ड्राइफ्रुट्स का सेवन

विटामिन व पोषक तत्वों से भरपूर ड्राइफ्रुट्स का सेवन कर सकते हैं. बादाम, काजू और अखरोट को साथ मिलाकर अच्छा नाश्ता तैयार हो सकता है.

डाइट में नारियल

सावन के डाइट में नारियल शामिल कर सकते हैं. आपके भोजन का स्वाद तो इससे बढ़ेगा ही बल्कि इसे कई और तरह से भी अपने खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

मूंगफली प्रोटीन से भरा है

मूंगफली प्रोटीन से भरा है, यह भूख को कम करता है. इसके सेवन से दिल स्वस्थ रहता है. हालांकि इसे सीमित मात्रा में ही खाएं.

डिसक्लेमर

अस्वीकरण: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए सलाह या ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story