किचन में छिपा है सर्दी-जुकाम का इलाज, जानें बनाने की आसान विधि

Sandeep Bhardwaj
Nov 21, 2023

सर्दी- खांसी के लिए यमराज है ये शीरा, नानी मां की विधि से बनाएं ये देसी दवाई

बेसन का शीरा

मौसम बदलने से खांसी और जुखाम की परेशानी हो जाती है. इसको ठीक करने के लिए लोगों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

शीरा के फायदे

नानी मां की विधि से बनाया शीरा करेगा पुरानी से पुरानी खांसी दूर. इस प्रकार से बनाएं ये चमत्कारी शीरा

किन चीजों की जरूरत

इस शीरा को बनाने के लिए घी, काली मिर्च, सूखे मेवा और थोड़ा सा हल्दी की जरूरत होती है.

यह शीरा शरीर को भरपूर ऊर्जा देता है. आगे जानें इसके फायदे.

बेसन के फायदे

बेसन में जिंक, फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. बेसन का सेवन करने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है.

कैसे बनाएं

बेसन का शीरा बनाने के लिए घी के साथ एक कटोरी बेसन को कढ़ाई में डालें और धीमी आंच पर भून लें...

कैसे बनाएं

इसमें 2 कप दूध और चुटकीभर हल्दी पाउडर, काली मिर्च, इलायची और चार चम्मच चीनी मिलाएं. 5 मिनट तक इसको पकने दें. थोड़ा गाढ़ा होने पर इसे परोस लें.

खांसी करें दूर

शीरा की तासीर गर्म होती है. अगर किसी को खांसी हो रही है तो इसका सेवन करने से राहत मिलेगी.

छींक को रोके

सर्दी लगने के कारण बार- बार छींक आती है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप शारी का सेवन करें.

फीवर से राहत

बेसन का शीरा वायरल फीवर होने पर भी राहत प्रदान करता है. बहती नाक की समस्या को भी खत्म करता है.

Disclaimer

दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story