इन्हें बेहद मजबूत क्वालिटी की स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, जिसकी वजह से यह सालों साल खराब नहीं होती.
इन Hot Water Kettle में आप सिर्फ एक बटन दबा कर मिनटों में पानी गर्म कर सकते हैं.
स्टेनलेस स्टिल से बनी बिजली की केतली में आप पानी गर्म करने के साथ-साथ चाय बना सकती हैं.
आज हॉस्टल ही नहीं घरों में भी इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल होता है. यह काफी सुविधाजनक होता है.
अंडों को उबालकर अलग रख लें. इसके बाद केटल में थोड़ा-सा घी डालकर गर्म करें उसमें टमाटर की प्यूरी डालकर कुछ देर पकाएं और फिर नमक और मसाले डालकर 2 मिनट पकाएं. इसमें अंडे डालकर 1-2 मिनट तक उबालें.
इसमें पास्ता भी बनाया जा सकता है. केटल में पहले 2-3 मिनट के लिए पास्ता उबालकर अलग निकाल लें. इसके बाद, केटल में मक्खन, नमक, काली मिर्च और दूध डालकर पास्ता मिलाएं.। इसे एक बार मिक्स करके बस 1 मिनट के लिए गर्म करें.
मैगी बनाना केटल में बहुत ही आसान है. इसे बस पानी और मसालों के साथ 2-3 मिनट गर्म करना होता है. आपकी स्वादिष्ट 2 मिनट वाली मैगी तैयार. आप इसमें बटर डालकर स्वाद को बढ़ा भी सकते हैं.
केटल में तेल डालकर गर्म करें और उसमें जीरा डालें. इसमें प्याज डालकर 1 मिनट तक पकाएं. अब टमाटर,मसाले,नमक डालकर मिक्स करें. एक कप पानी डालकर 2 मिनट उबालें. अब पनीर, हंग कर्ड और गरम मसाला डालकर पकाने के लिए रख दें.
केटल में खूब सारा मक्खन डालें और उसमें लाल मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन टमाटर की प्यूरी डालकर 2 मिनट तक सॉते करें. इसके बाद दाल और थोड़ा-सा पानी डालकर दाल को लगभग 10 मिनट पकाएं. आपकी दाल तैयार है. ऊपर से 1 बड़ा चम्मच मक्खन डालें और इसका मजा लें.