इन 2 डेट में शनिदेव को गुस्सा न दिलाएं

Padma Shree Shubham
Jun 05, 2024

महत्वपूर्ण

शनि देव को प्रसन्न करना है तो 06 जून का दिन अति महत्वपूर्ण है.

आराधना

06 जून को अमावस्या तिथि है ऐसे में इस दिन शनि देव की आराधना का विशेष फल मिल सकता है.

विधान

अमावस्या तिथि पर शनि जयंती का पर्व मनाने का विधान है.

ढैय्या

शनि की ढैय्या, शनि की साढे़साती व शनि दोष के प्रभाव को अगर कम करना है तो आपको ज्येष्ठ अमावस्या पर विशेष करनी चाहिए.

अमावस्या

अमावस्या तिथि पर शनि देव की पूजा करने से शनि के दुष्प्रभाव कम होने लगते हैं.

पूजा

वहीं 29 जून का दिन भी अति शुभ है. इस दिन शनि देव की पूजा करने से अति लाभ हो सकता है.

वक्री

29 जून को शनि देव वक्री हो रहे हैं.

नवंबर

29 जून को बाद शनि देव नवंबर तक यानी इतने समय तक वक्री ही रहेंगे.

शुभ प्रभाव

शनि के वक्री होने से जिन राशियों पर शुभ प्रभाव होगा वो हैं- वृषभ, कर्क और तुला राशि

डिस्क्लेमर

VIEW ALL

Read Next Story