फिटकरी में एस्ट्रीजेंट और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं.
ऐसे में फिटकरी को पानी में डालकर नहाने से पसीने की बदबू दूर हो सकती है.
फिटकरी को पानी में घोलकर अगर उसकी 10 बूंद मिलाएं तो लाभ होगा.
फिटकरी को पीसकर भी पानी में डाल सकते है.
टूटते बालों की समस्या को दूर करने में फिटकरी का पानी से कारगर है.
फिटकरी में पोटेशियम और सोडियम होता है जो बालों के झड़ने की दिक्कत को दूर करता है.
फिटकरी के पानी से अगर रोज नहाएं तो सिर की गंदगी दूर होती है.
नहाने के पानी में रात में ही फिटकरी मिला दें और उसी से सिर धोएं, अधिक लाभ होगा और बालों को झड़ने की समस्या भी दूर होगी.
फिटकरी के पानी से एलर्जी हो या स्किन समस्या से आप जूझ रहे हों तो आपक पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए.