फिटकरी के है अनेक फायदे (Fitkari ke fayde)

Padma Shree Shubham
Oct 16, 2023

एंटीसेप्टिक गुण

फिटकरी में एस्ट्रीजेंट और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं.

पसीने की बदबू

ऐसे में फिटकरी को पानी में डालकर नहाने से पसीने की बदबू दूर हो सकती है.

10 बूंद

फिटकरी को पानी में घोलकर अगर उसकी 10 बूंद मिलाएं तो लाभ होगा.

पीसकर लें

फिटकरी को पीसकर भी पानी में डाल सकते है.

फिटकरी का पानी

टूटते बालों की समस्या को दूर करने में फिटकरी का पानी से कारगर है.

पोटेशियम और सोडियम

फिटकरी में पोटेशियम और सोडियम होता है जो बालों के झड़ने की दिक्कत को दूर करता है.

सिर की गंदगी दूर होती है

फिटकरी के पानी से अगर रोज नहाएं तो सिर की गंदगी दूर होती है.

बालों को झड़ने की समस्या

नहाने के पानी में रात में ही फिटकरी मिला दें और उसी से सिर धोएं, अधिक लाभ होगा और बालों को झड़ने की समस्या भी दूर होगी.

एक्सपर्ट की सलाह लें

फिटकरी के पानी से एलर्जी हो या स्किन समस्या से आप जूझ रहे हों तो आपक पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story