ये हैं नोएडा के 10 दुर्गा पूजा पंडाल, लगता है भव्य मेला

Padma Shree Shubham
Oct 09, 2024

दुर्गा पूजा पर इस साल नोएडा में खास तैयारियां होती है और जगह जगह दुर्गा पांडाल भी बनाया सजाए जाते हैं.

कालीबाड़ी पंडाल

नोएडा के सेक्टर 26 में कालीबाड़ी का प्रसिद्ध पंडाल में हर साल दुर्गा पूजा की धूम रहती है.

बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन

बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से ऑटो लेकर आप नोएडा के सेक्टर 26 में कालीबाड़ी मंदिर पहुंच सकते हैं.

जलवायु विहार का दुर्गा पूजा पंडाल

जलवायु विहार का दुर्गा पूजा पंडाल काफी खूबसूरत होता है. यहां आकर आप माता रानी के दर्शन कर सकते हैं.

जलवायु विहार

जलवायु विहार के इस मेले का आयोजन भव्य तरीके से होता है जहां भरी भीड़ उमड़ती है.

सेक्टर 62 का दुर्गा पूजा बंगाली कल्चर

नोएडा के सेक्टर 62 में आप बंगाली कल्चर का अनूठा दृश्य देख पाएंगे. यहां भी लोगों की भारी भीड़ लगती है.

नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 A

नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 A में भी आपको भव्य दुर्गा पंडाल देखने को मिल जाएगा.

71 सर्वजनिन दुर्गा पूजा, सेक्टर 34 नोएडा,

इसके अलावा आप नोएडा में सेक्टर 71 सर्वजनिन दुर्गा पूजा, सेक्टर 34 नोएडा, जलवायु विहार नोएडा, केंद्रीय विहार, सेक्टर 82 के पडाल के ऑप्शन भी देख सकते हैं.

बंगाली कल्चरल एसोसिएशन

ग्रेनो वेस्ट के दादा दादी पार्क में गौर सिटी बंगाली कल्चरल एसोसिएशन ने दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया है. यहां आप दर्शन के लिए आ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story