मसूरी छोड़ो, देहरादून की वादियों की ये खूबसूरत जगहों पर मिलेगा जन्नत का नजारा

Pooja Singh
Oct 10, 2024

उत्तराखंड

अक्सर लोग घूमने के लिए उत्तराखंड के मसूरी जाते हैं, लेकिन आपको पता चले की मसूरी के अलावा भी कई खूबसूरत जगह है. जहां आप घूमने जा सकते हैं.

देहरादून

राजधानी देहरादून में कई ऐसी घूमने की जगह हैं, जो आपके बजट में हैं. यहां की खूबसूरती देखने लायक है.

घूमने का प्लान

अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो देहरादून की इन जगहों पर जा सकते हैं. आइए जानिए

कोटी

कोटी गांव देहरादून के विकासनगर ब्लॉक और विकास नगर तहसील में है. ये कोटी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है.

खूबसूरत जगह

कोटी गांव का भौगोलिक क्षेत्रफल 330.68 हेक्टेयर है. कोटी-कनासर चकराता शहर से 26 किमी दूर एक खूबसूरत जगह है.

भद्राज

मसूरी के सुंदर नजारों के बीच बसा भद्रराज मंदिर एक दिव्य रत्न की तरह उभरता है, जो इस शांत हिल स्टेशन के मुकुट को सुशोभित करता है.

भद्रराज पहाड़ी

भद्रराज पहाड़ी के ऊपर स्थित, ये पवित्र निवास तीर्थयात्रियों और साधकों को आध्यात्मिक खोज और शांत चिंतन की यात्रा पर निकलने के लिए समान रूप से आकर्षित करता है.

देवालसरी

उत्तराखंड के दिल में बसा देवालसरी एक शांत जगह है, जो अछूते प्राकृतिक सौंदर्य का सार समेटे हुए है. देवालसरी टिहरी गढ़वाल की अगलर घाटी में रंग-बिरंगी तितलियों की विविधता का एक छिपा हुआ स्वर्ग है.

धनौल्टी

मसूरी से 25 किलोमीटर दूर स्थित धनौल्टी में मसूरी जितने दर्शनीय स्थल नहीं हैं, लेकिन धनौल्टी और उसके आसपास कुछ दर्शनीय स्थल है. ईको पार्क देवदार के पेड़ों के बीच एक संरक्षित पार्क है.

VIEW ALL

Read Next Story