बरेली से सिर्फ 2 घंटे दूर स्वर्ग जैसा नजारा, जंगल से लेकर समंदर तक का मजा

Pooja Singh
Oct 10, 2024

घूमने का प्लान

अगर आप किसी अनोखी और शांत जगह पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बरेली से करीबन 2 घंटे की दूरी पर वो शानदार जगह स्थित है.

चूका बीच

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में चूका बीच ऐसा टूरिस्ट स्पॉट है. जहां पर आपको शांति और सुकून दोनों का एकसाथ ही अनुभव हो जाएगा.

प्राकृतिक सुंदरता

हरियाली और शांत वातावरण से लेकर जंगल और जलाशय आपको चूका बीच पर आकर प्राकृतिक सुंदरता के मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे.

जंगल की सैर

यहां आप टाइगर रिजर्व के आसपास वन्यजीवन को महसूस करने के लिए यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, जंगल की सैर से पहले सुरक्षा निर्देशों का पालन जरूर करें.

बोटिंग का उठाएं लुत्फ

चूका बीच पर आकर पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप कैंपिंग और पिकनिक मनाने के साथ ही जलाशय में चिल होकर बोटिंग कर सकते हैं.

रहने की सुविधा

यहां पर आपको खाने-पीने से लेकर विश्राम करने की सुविधा बड़े ही आसानी से मिल जाएगी. वन विभाग द्वारा यहां कॉटेज और रेस्ट हाउस बनवाए गए हैं.

ट्री हाउस में गुजारे वक्त

किसी हॉलीवुड फिल्मों की तरह यहां पर जाकर आप ट्री हाउस में वक्त गुजार सकते हैं. जिसका किराया 1500 से लेकर 5000 तक ही पड़ेगा.

घूमने का बेस्ट टाइम

अक्टूबर से मार्च के बीच आप यहां पर जाकर दिल खोलकर यात्रा का मजा उठा सकते हैं. इस दौरान यहां का मौसम ठंडा और सुहावना होता है.

रेल से ऐसे करें यात्रा

अगर आप ट्रेन से इस जगह आने का मूड बना रहे हैं तो पीलीभीत रेलवे स्टेशन चूका बीच के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है.

VIEW ALL

Read Next Story