छोटी बच्चियों पर सूट सलवार क्यूट लुक देता है. कन्या पूजन शरारा सूट पहना सकती हैं.
शरारा सूट के इस लुक को पूरा करने के लिए उन्हें माथे पर छोटी सी बिंदी लगाएं और काजल लगाएं.
गुलाबी रंग का शरारा कुर्ता में को बिटिया और प्यारी लगेंगी.
शरारा-कुर्ता के साथ अपनी गुड़िया को गले में खूबसूरत सा नेकपीस भी पहनाएं
फ्लोरल प्रिंट की स्कर्ट और क्रॉप टॉप में बेटी को एक क्यूट लुक मिलेगा.
स्कर्ट-टॉप के साथ उसके बालों को खुला छोड़ दें. गले में ऑक्सीडाइज ईयररिंग्स और नेकपीस डालें.
पटियाला सूट बिटियापर काफी अच्छा लगेगा. इसे भई ट्राई कर सकती हैं.
छोटी बच्चियों के पर लहंगा काफी अच्छा लुक देता है. कन्या पूजन के वक्त अपनी बच्ची को लहंगा पहना सकती हैं.
लहंगा के साथ हाथों में चूड़ियां पहनाकर उनकी क्यूटनेस बढ़ा सकती हैं.
बिटिया को गुलाबी रंग का अनारकली सूट भी इस दिन पहना सकती हैं. गले में कोई हल्का नेकपीस पहनाए.