आइए जानते हैं उन वास्तु उपायों को जिसे कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है Sawan Vastu Tips:

इन उपायों को करके देखें.

Padma Shree Shubham
Jul 24, 2023

घर में शिवलिंग की स्थापना

यदि आप घर में शिवलिंग की स्थापना करने का मन बना रहे हैं तो सावन का महीना ऐसा करने के लिए अति उत्तम है पर शिवलिंग की दिशा का ध्यान रखें.

शिवलिंग की दिशा

शिवलिंग को जब भी स्थापित करें घर के ईशान कोण यानी उत्तर और पूर्व के बीच में ही स्थापित करें, इस दिशा को शुभ माना जाता है.

ईशान कोण

वास्तु शास्त्र में ईशान कोण को बहुत शुभ माना जाता है. देवी-देवताओं की दिशा भी इसे माना जाता है.

इस काम को करें

सावन के माह में आप नियमित रूप से अपने पूरे घर की साफ-सफाई करें, शुभ होगा.

नकारात्मकता

घर में गंदगी होने के कारण घर के लोगों की तरक्की पर नकारात्मक प्रभाव तो पड़ता ही है, लोग बीमार भी रहते हैं.

रुद्राक्ष

शिवलिंग के पास रुद्राक्ष रखने और विधि पूर्वक उसकी पूजा करने लाभ होता है. इस रुद्राक्ष को लाल कपड़े में बांधे और अपनी अलमारी में रखें. लाभ होगा.

मुख्य द्वार पर करें ये काम

सावन के महीने में हर दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर गंगाजल का छिड़काव करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है.

स्वस्तिक का चिह्न

मुख्य द्वार की चौखट पर आप सावन में हर दिन स्वस्तिक का चिह्न बना सकते हैं और घी का दीपक भी चौखट के दोनों ओर जलाएं.

सच्चे मन से पूजा

शिवालय जाएं और भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा अर्चना करें. ऐसा कर आप अपनी सोयी किस्मत खोल सकते हैं.

तुलसी

तुलसी का पौधा हमारी आस्था से जुड़ा है, सावन मास में अगर घर में तुलसी का पौधा लगाए तो बहुत शुभ होगा.

घर में सौभाग्य

घर के उत्तर-पूर्व दिशा में यदि आप तुलसी का पौधा लगाए और हर दिन पौधे की पूजा करें तो घर में सौभाग्य आएगा.

डिसक्लेमर

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं व जानकारियों पर आधारित है. इनका ZEE UPUK पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story