इन उपायों को करके देखें.
यदि आप घर में शिवलिंग की स्थापना करने का मन बना रहे हैं तो सावन का महीना ऐसा करने के लिए अति उत्तम है पर शिवलिंग की दिशा का ध्यान रखें.
शिवलिंग को जब भी स्थापित करें घर के ईशान कोण यानी उत्तर और पूर्व के बीच में ही स्थापित करें, इस दिशा को शुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र में ईशान कोण को बहुत शुभ माना जाता है. देवी-देवताओं की दिशा भी इसे माना जाता है.
सावन के माह में आप नियमित रूप से अपने पूरे घर की साफ-सफाई करें, शुभ होगा.
घर में गंदगी होने के कारण घर के लोगों की तरक्की पर नकारात्मक प्रभाव तो पड़ता ही है, लोग बीमार भी रहते हैं.
शिवलिंग के पास रुद्राक्ष रखने और विधि पूर्वक उसकी पूजा करने लाभ होता है. इस रुद्राक्ष को लाल कपड़े में बांधे और अपनी अलमारी में रखें. लाभ होगा.
सावन के महीने में हर दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर गंगाजल का छिड़काव करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है.
मुख्य द्वार की चौखट पर आप सावन में हर दिन स्वस्तिक का चिह्न बना सकते हैं और घी का दीपक भी चौखट के दोनों ओर जलाएं.
शिवालय जाएं और भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा अर्चना करें. ऐसा कर आप अपनी सोयी किस्मत खोल सकते हैं.
तुलसी का पौधा हमारी आस्था से जुड़ा है, सावन मास में अगर घर में तुलसी का पौधा लगाए तो बहुत शुभ होगा.
घर के उत्तर-पूर्व दिशा में यदि आप तुलसी का पौधा लगाए और हर दिन पौधे की पूजा करें तो घर में सौभाग्य आएगा.
ये जानकारी सामान्य मान्यताओं व जानकारियों पर आधारित है. इनका ZEE UPUK पुष्टि नहीं करता है.