देशभर में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2 दिन मनाई 6 और 7 सितंबर को मनाई जा रही है.
ब्रज में इस बार जन्माष्टमी तीन दिन मनायी जा रही है.
दरअसल, नन्दगांव में कृष्ण जन्मोत्सव 6 या 7 नहीं बल्कि 8 सितंबर को मनाया जाएगा.
अलग-अलग दिन जन्माष्टमी मनाने का कारण खुर गिनती है.
नन्दगांव में खुर गिनती से कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
जिसके अनुसार, रक्षाबंधन के 8 दिन बाद जन्मोत्सव मनाया जाता है.
कई स्थानों पर तिथि के घटने-बढ़ने से जन्माष्टमी की तारीख बदल जाती है.
नंदगांव में रक्षाबंधन से ठीक 8 दिन बाद ही कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है.
श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को रात्रि 12 बजे कंस के कारागार में हुआ था.
वासुदेव कान्हा को रातों-रात गोकुल नंदबाबा के घर छोड़ आए थे.
भगवान श्रीकृष्ण नंदगांव में 9 साल 49 दिन तक रहे.