Janmashtami 2023: नंदगाव में आज रात नहीं बल्कि कल जन्मेंगे कान्हा, जानें वजह

Pranjali Mishra
Sep 07, 2023

Janmashtami 2023

देशभर में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2 दिन मनाई 6 और 7 सितंबर को मनाई जा रही है.

Janmashtami 2023

ब्रज में इस बार जन्माष्टमी तीन दिन मनायी जा रही है.

Janmashtami 2023 in Nandgaon

दरअसल, नन्दगांव में कृष्ण जन्मोत्सव 6 या 7 नहीं बल्कि 8 सितंबर को मनाया जाएगा.

नंदगांव में जन्मोत्सव

अलग-अलग दिन जन्माष्टमी मनाने का कारण खुर गिनती है.

नंदगांव में जन्मोत्सव

नन्दगांव में खुर गिनती से कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है.

नंदगांव में जन्मोत्सव कब मनाया जाएगा

जिसके अनुसार, रक्षाबंधन के 8 दिन बाद जन्मोत्सव मनाया जाता है.

तिथि से बदलती है तारीख

कई स्थानों पर तिथि के घटने-बढ़ने से जन्माष्टमी की तारीख बदल जाती है.

नंदगांव में कृष्ण जन्मोत्सव कब मनाते हैं

नंदगांव में रक्षाबंधन से ठीक 8 दिन बाद ही कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है.

कब हुआ था कान्हा का जन्म

श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को रात्रि 12 बजे कंस के कारागार में हुआ था.

गोकुल नंदबाबा

वासुदेव कान्हा को रातों-रात गोकुल नंदबाबा के घर छोड़ आए थे.

नंदगांव में रहे थे श्रीकृष्ण

भगवान श्रीकृष्ण नंदगांव में 9 साल 49 दिन तक रहे.

VIEW ALL

Read Next Story